Highlights

इंदौर

एअरपोर्ट पर शारजाह से आए पैसेंजर पर कार्रवाई

  • 19 Nov 2024

गलत पासपोर्ट से यात्रा करते हुए पकड़ा, एजेंट के जरिए डेट ऑफ बर्थ, नाम में कराया था करेक्शन
इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने एअरपोर्ट ऑफिसर की शिकायत पर शारजाह से आए एक यात्री पर गलत पासपोर्ट के साथ यात्रा करने के मामले में कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने पत्र मिलने के बाद सोमवार को कार्रवाई की है।
पुलिस ने योगेश सोनी की शिकायत पर मोहम्मद कलाम राइन पर गलत पासपोर्ट के साथ यात्रा करने के मामले में 318 बीएनएस में केस दर्ज किया है। योगेश सोनी ने 18 नवंबर को एक लेटर एरोड्रम पुलिस को सौंपा था। इस पत्र में उन्होंने बताया कि उनकी इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर ड्यूटी थी। 17 नवंबर को 11 बजकर 15 मिनट पर वह एराइवल चेक पोस्ट पर मौजूद थे। शारजाह से इंदौर आने वाली फ्लाइट के यात्री मोहम्मद कलाम राइन को चेक किया। मोहम्मद कलाम कबाड़ी पुत्र मोहम्मद दाउद कबाड़ी द्वारा फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर यात्रा की गई। पासपोर्ट पर अंकित जन्म दिनांक और उनकी उम्र में अंतर दिखा।
उनसे पूछताछ के लिए ड्यूटी आफिसर दीपक मंडलोई ,विंग इंचार्ज सचिन गौतम को वहां बुलाया गया। मोहम्मद कलाम ने बताया कि उसने अपनी जन्म तिथि 1 जनवरी 1982 की जगह 1 जनवरी 1988 करवाई है। जो उन्होंने एक एजेंट के माध्यम से चेंज कराई है। इसके बाद मोहम्मद कलाम द्वारा मोबाइल में पुराना पासपोर्ट दिखाया गया। जिसमें पत्नी और मां का नाम भी अलग था। इसके बाद उन्हें कार्रवाई के लिए एअरपोर्ट पर रोका गया। बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
इन नामों में था करेक्शन
मोहम्मद कलाम राइन के पासपोर्ट में मोहम्मद कलाम कबाड़ी के साथ जन्म दिनांक 1 जनवरी 1982 अंकित थी। जिसमें पिता का नाम मोहम्मद दाउद कबाड़ी, मां का नाम सबीला खातून और पत्नी का नाम जाहिदा खातून था। जबकि मोबाइल में मिले पासपोर्ट में जन्म दिनांक 1 जनवरी 1988 के साथ खुद का नाम मोहम्मद कलाम राइन पिता दाउद राइन, मां हसीना खातून और पत्नी जाहिरा खातून अंकित किया गया था।