Highlights

इंदौर

एक को 12 तो दूसरी को 24 घंटे में खोज लिया, लापता होने वालों को लेकर आईजी के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई कर रही पुलिस

  • 04 Sep 2021

इंदौर। आईजी हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश पर जिलेभर में लापता लोगों का खोज अभियान शुरू हुआ है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। वहीं नए मामले दर्ज होते ही खोजबीन शुरू हो रही है, जिसके परिणाम भी अच्छे निकल रहे हैं।
हीरानगर पुलिस को एक युवक ने बताया कि उसकी बेटी ईट भट्टा अमरापुरी भानगढ़ लापता हो गई है। इस पर तत्काल खोजबीन शुरू की गई और बालिका को खंडवा जिले से मात्र 24 घंटो के अंदर दस्तयाब कर उसकी मां व बहन के सुपुर्द किया गया। बालिका ने बताया कि माता-पिता ने उसकी मर्जी के खिलाफ सगाई कर दी थी, जिससे वह नाराज थी। उधर पलासिया पुलिस ने भी 12 घंटे में लापता नाबालिग को खोज निकाला। गुरुवार को थाने पर एक महिला ने ने रिपोर्ट दर्ज कराई की अज्ञात बदमाश उसकी बेटी को बहलाकर ले गया है। ाना प्रभारी तत्काल अलग-अलग टीम बनाई, जिसने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर 12 घंटे में बालिगा को दस्तयाब कर लिया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह माता-पिता से  नाराज होकर बिना बताये घर से चली गई थी।