पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 'आप' के भगवंत मान का एक कॉमेडी शो में हिस्सा लेने का पुराना वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू जज थे। वीडियो में मान कह रहे हैं, "'गोरमिंट' (सरकार) का क्या मतलब है...वह जो हर मसले पर गौर कर उसे एक मिनट में भूल जाए...उसे 'गोरमिंट' कहते हैं।"
मनोरंजन
एक कॉमेडी शो में 'सरकार क्या होती है?' पूछते भगवंत का पुराना वीडियो हुआ वायरल
- 12 Mar 2022