Highlights

इंदौर

एक कार से आकर दूसरी कार ले गए, डेढ़ दर्जन अपराध का सरगना पकड़ाया

  • 31 Jul 2024

इंदौर। खजराना पुलिस ने एक ईको कार चोरी के मामले में लगातार फुटेज निकालने के बाद दो आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपी प्रदेश के कई जिलों में चोरी की वारदात कर चुके है। सरगना कार चुराने के मामले में माहिर है। उस पर करीब डेढ़ दर्जन के लगभग अपराध है। आरोपी कार से आए थे और इंदौर से कार चुराकर ले गए।
खजराना से शुभम रसीले निवासी सोलंकी नगर की ईको कार एमआर 9 से 24 जुलाई की रात चोरी हुई थी। सुबह कार अपनी जगह पर नही थी। शुभम थाने पहुंचा। जानकारी दी। इस मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा को पता चला कि ईको कार की चोरी साईलेसर की तस्करी के लिये की जाती है। जिसमें कोई गैंग इसमें सक्रिय हो सकती है। जो साइलेंसर में लगी मंहगी प्लेटेनियम धातु को दिल्ली में बेचती है। इसके बाद आसपास के फुटेज निकाले गए। जिसमें कार के आगे पीछे एक जेन कार आती जाती दिखी। खजराना पुलिस की टीम ने उसके भी फुटेज निकाले। जिसमें टीम देवास और भोपाल रोड़ पर पहुंची। यहां पर आरोपी सद्दाम उर्फ शादाब उर्फ सद्दु शाह अली निवासी लंगरपुरा और उसके साथी सोहेल पुत्र राजू शेख निवासी ग्रीन पार्क कालोनी देवास को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से शुभम की चुराई गई कार बरामद की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सद्दाम चोरी के मामले में आदतन अपराधी है। उस पर भोपाल के कई थानो में अपराध है। इसके बाद सिहोर,देवास और इंदौर में एक बार चोरी के मामले में बंद हो चुका है। वह कार चोरी कर उसके पार्टस बेचते थे। कई बार शराब तस्करी को लेकर भी वाहन को ठिकाने लगा देते है। सद्दाम के पास से एक अन्य कार भी बरामद हुई है। जो जिससे वह अपने साथी सोहेल को लेकर चोरी करने के लिये आया था।