उज्जैन। मंगलनाथ रोड़ स्थित श्री राम जानकी मंदिर खाकी अखाड़ा में आयोजित श्री गुरू पंचामृत नवम् पुष्प अमृत महोत्सव में मंगलवार को श्रीरामार्चन महायज्ञ हुआ। जिसमें एक क्विंटल गुलाब के फूलों से भगवान का पूजन अर्चन किया गया वहीं मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। जिसमें भगवान श्रीराम, माता सीता, श्री लक्ष्मण और हनुमानजी को छप्पन भोग अर्पित किए गये। इसके साथ ही श्री एकादश कुंडात्मक नवदिवसीय श्रीराम मारूति महायज्ञ की पूणार्हुति हुई।
श्री महंत अर्जुनदास खाकी ने बताया कि श्री गुरूदेव रामदुलारेदासजी महाराज के नवम् साकेतोत्सव पर श्री गुरू पंचामृत नवम् पुष्प अमृत महोत्सव में भक्तों को श्री रामार्चन कथा अयोध्या से आए आचार्य डॉ. रामानंददासजी महाराज ने सुनाई। वहीं श्रीरामार्चन महायज्ञ के लिए विशेष प्रकार का मंडल बनाया गया जिसमें रामजी के पूरे परिवार को आमंत्रित किया गया। रामजी की सेना में जो विशेष पात्र नल, नील, हनुमान, जामवंत है, जिन्होंने लंका विजय में भगवान का सहयोग किया उन सभी का पूजन किया गया। इन सभी का पूजन होने के उपरांत मध्य में स्थित सीतारामजी का पूजन किया, उन्हें वस्त्र, सोने चांदी के आभूषण अर्पित किए गये। एक क्विंटल गुलाब के फूलों के साथ विभिन्न प्रकार के फूलों से भगवान का अर्चन किया गया वहीं महोत्सव में चल रहे श्री एकादश कुंडात्मक नवदिवसीय श्रीराम मारूति महायज्ञ की पूणार्हुति हर्षण योग में हुई। यज्ञाचार्य पं.चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि 11 लाख आहूतियां पूर्ण होने के बाद स्थापित देवताओं की आहूतियां हुई। दसों दिशाओं के देवताओं को दीपक, उड़द, दही के माध्यम से संतुष्ट किया और भूरा कद्दू को काटकर क्षेत्रपाल देवता को बलि अर्पण की गई। कमल गट्टे, पीली सरसो, भैंसा गूगल अन्य औषधियों से हवन हुआ। आज 5 जनवरी को नगर भोज होगा जिसमें शहर के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।
उज्जैन
एक क्विंटल गुलाब के फूलों से हुआ श्रीरामार्चन महायज्ञ
- 05 Jan 2022