Highlights

मनोरंजन

एक झलक पाने के लिए Chup स्टार दुलकर करते थे सलमान खान की कार का पीछा?

  • 27 Sep 2022

सलमान खान की देशभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। बहुत से एक्टर्स को वो उनके जैसे स्टारडम के लिए इंस्पायर करते नजर आते हैं। यहां तक कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स भी दबंग खान के फैन हैं। उनमें से एक एक्टर हैं दुलकर सलमान। हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने बताय कि वह सलमान के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने करियर के शुरुआती दिनों में अपने फेवरेट स्टार को लेकर एक किस्सा भी शेयर किया। 
इन दिनों दुलकर सलमान अपनी नई फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक वेबसाइट के साथ हुई बातचीत में दुलाकार सलमान ने अपने कॉलेज के दिनों का एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया दोस्तों के साथ वह सलमान की एक झलक पाने के लिए उनकी कार का पीछा किया करते थे। दुलकर ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ सलमान की कार का पीछा किया करते थे। उन्होंने कहा कि एक्टर्स को देखना एक कॉलेज स्टूडेंट के तौर पर हमें बहुत रोमांचित कर देता था। दुलकर ने आगे कहा- मैं सलमान खान की कार का पीछा किया करता था। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे याद है उनकी कार का नंबर 2727 है। हम बस उनकी कार के पीछे ड्राइव करते रहते थे कि कब वह कार से उतरेंगे और हमें उनकी एक झलक देखने का मौका मिल जाएगा।  लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ मैंने उन्हें बस आगे की सीट पर बैठे ही देखा है। मैं अभी भी उनसे नहीं मिला हूं।’
साभार लाइव हिन्दुस्तान