बॉलीवुड में जिस तरह से करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के दौरान काम कर एक मिसाल पेश की, अब उनसे प्रेरित होकर कई एक्ट्रेसेज फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद अनदेखे स्टीरियोटाइप्स को तोड़ रही हैं. एक समय था जब फिल्म की फीमेल डांसर्स को आइटम गर्ल का टैग मिल जाता था, अब नोरा फतेही अपने इसी टैग के पार जा रही हैं. दरअसल, नोरा के डांस नंबर्स तो हिट थे ही, अब उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करते भी देखा जा सकता है. हाल ही में अजय देवगन स्टारर फिल्म भुज द प्राइड आॅफ इंडिया रिलीज हुई है. इस फिल्म में अजय, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा जैसे मेनस्ट्रीम फिल्मों के एक्टर्स के साथ नोरा भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. फिल्म के ट्रेलर में नोरा को एक इंडियन स्पाई के रूप में देखा जा सकता है. फिल्म से उनका डायलॉग 'या खुदा तेरी अदालत में मेरी एक जमानत रखना, मैं रहूं या ना रहूं मेरे हिंदुस्तान को सलामत रखना', में नोरा का एक छोटा सा क्लिप भी ट्रेलर में शामिल है. हालांकि इस डायलॉग में नोरा के बोलने का लहजा थोड़ा अलग है, पर उनका अभिनय जरूर देखने लायक है.
मनोरंजन
एक्टिंग में कदम बढ़ा रहीं ’दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही
- 14 Jul 2021