Highlights

मनोरंजन

एक्ट्रेस डॉली सोही कैंसर से हारी जंग, कुछ घंटों पहले बहन की भी हुई थी मौत

  • 08 Mar 2024

टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आ रही है. 'झनक' फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं. दुख की बात ये है कि बीती रात उनकी बहन अमनदीप सोही भी दुनिया को अलविदा कह गईं. अमनदीप का पीलिया का इलाज चल रहा था. कुछ घंटों के अंदर इंडस्ट्री की दो बहनों और एक्ट्रेसेस के निधन ने हर किसी निशब्द कर दिया है. 
शुक्रवार का दिन टीवी इंडस्ट्री के लिए काफी दुखद रहा. डॉली सोही और अमनदीप अपने दमदार अभिनय से घर-घर मशहूर हो गई थीं. दोनों ही बहनों ने कामयाबी की उड़ान भरनी शुरू की थी कि उनकी मौत हो गई. उनके भाई मन्नू सोही ने इंडिया टुडे के साथ इस खबर की पुष्टि की और बताया कि कुछ ही घंटों में दोनों बहनों को खोने से परिवार सदमे में है.
उनके भाई ने कहा- डॉली का आज सुबह लगभग 4 बजे निधन हो गया. डॉली और अमनदीप दोनों को नई मुंबई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कल अमनदीप का निधन हो गया और अब डॉली का. हम पूरी तरह से तबाह हो गये हैं. एक्ट्रेस की डेथ को लेकर परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी कहा- हमारी प्यारी डॉली ने आज सुब अंतिम सांस ली. हम हार से सदमे हैं. अंतिम संस्कार आज दोपहर किया जाएगा. आगे की जानकारी जल्द ही शेयर करेंगे. 
साभार आज तक