इंदौर। एक एक्टिवा की डिक्की से 27 हजार रुपए चोरी हो गए थे। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उससे नकदी जब्त की है।
सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने बताया कि फरियादी अवधेश शर्मा पिता गोपाल शर्मा निवासी विदुर नगर द्वारकापुरी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई कि वह चिराग कॉमर्स फर्म के लिए सेल्स एंड मार्केटिंग कलेक्शन का काम करता है। वह सिमरोल से कलेक्शन लेकर आया था तथा अपनी एक्टिवा एमपी 09 यूएल 8324 की डिक्की में कलेक्शन के 47000 रुपए रखे थे। वह अपनी एक्टिवा गणेश मंदिर पालिका प्लाजा के सामने खड़ी करके बाथरूम करने गया था। वापस आया तो उसने डिक्की खोली तो उसे 47000 में से 20 हजार ही मिले बाकी 27 हजार कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया। मुखबिर की सूचना पर एक बदमाश को सरवटे बस स्टैंड के पास पकड़ा गया। जिससे पूछताछ में अपना नाम अशफाक पिता अहमद नूर (45) निवासी ग्राम बड़ौदा खजराना बताया। उससे गाड़ी की डिक्की से चुराए 27 हजार रुपए जब्त कर लिए गए।
इंदौर
एक्टिवा की डिक्की से 27 हजार चुराने वाला गिरफ्त में
- 06 Aug 2021