औरंगाबाद। औरंगाबाद में एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने खुदपर पेट्रोल डालकर आग लगा लगी और छात्रा से लिपट गया. दोनों को गंभीर हालत में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की.
जानकारी के मुताबिक लड़की डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग में पीएचडी कर रही है. घटना के समय पीड़िता कॉलेज के बायोफिजिक्स डिपार्टमेंट हेड के कैबिन मे बैठ कर अपना प्रोजेक्ट तैयार कर रही थी. उसी कॉलेज में पीएचडी कर रहा छात्र आया और लड़की से बोला कि 'तू मुझे शादी नहीं कर रही है', यह बोलकर उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और फिर लड़की लिपट गया. जिसकी वजह से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए.
मौके पर मौजूद दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि लड़की 40 से 50 फीसदी झुलसी और लड़का 90 प्रतिशत जला गया है. लड़की के परिवार वालों ने औरंगाबाद के बेगमपुरा पुलिस थाने में देर रात शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें पुलिस ने धारा 307, 326 ए, 354 डी, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की है.
साभार आज तक
महाराष्ट्र
एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने खुद को लगाई आग और लड़की से लिपट गया
- 22 Nov 2022