Highlights

दिल्ली

एक थाली मंगाने पर दो मुफ्त का विज्ञापन देखकर गवाएं 85 हजार रुपये

  • 27 Jun 2023

गाजियाबाद। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने तत्काल कार्ड को ब्लॉक करने की कोशिश की, लेकिन तब तक 50898 रुपये खाते से निकल गए। कुछ सेकेंड बाद ही 34612 रुपये दोबारा खाते से निकाल लिए गए। उन्होंने तत्काल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत रजिस्टर की।
एक थाली मंगाने पर दो थाली खाना मुफ्त का विज्ञापन देखकर ऑर्डर किया तो कालका गढ़ी के युवक के खाते से 85510 रुपये निकाल लिए गए। साइबर ठगों ने युवक से पहले मोबाइल एप डाउनलोड कराया और फिर दो बार में रकम खाते से निकाल ली। पीड़ित घंटाघर कोतवाली में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कालका गढ़ी में रहने वाले राहुल सक्सेना का कहना है कि उन्होंने फेसबुक पर दक्षिण भारतीय खाने के लिए प्रसिद्ध रेस्तरां का विज्ञापन देखा था। इसमें ऑफर दिया गया था कि खाने की एक थाली खरीदने पर दो थाली मुफ्त मिलेंगी। उस विज्ञापन को खोला तो एक मोबाइल नंबर दर्ज था। उस नंबर पर कॉल की तो कॉल रिसीव करने वाले ने ऑर्डर आईडी नंबर और रेस्तरां के नाम के मोबाइल एप का लिंक भेजा। एप डाउनलोड करने पर उसमें घर का पता और पिनकोड दर्ज किया गया। कॉल रिसीव करने वाले ने उनसे पता और पिनकोड कंफर्म किया और 45 मिनट में अंदर खाने की डिलीवरी करने का दावा किया। कुछ सेकेंड बाद ही उनके मोबाइल पर सिटी बैंक से संदेश मिला कि उनका एक लाख से ज्यादा का लेनदेन क्रेडिट कार्ड की सीमा से ज्यादा होने के कारण निरस्त किया जाता है।
राहुल का कहना है कि उन्होंने तत्काल कार्ड को ब्लॉक करने की कोशिश की, लेकिन तब तक 50898 रुपये खाते से निकल गए। कुछ सेकेंड बाद ही 34612 रुपये दोबारा खाते से निकाल लिए गए। उन्होंने तत्काल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत रजिस्टर की। इसके बाद उन्होंने घंटाघर कोतवाली पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई। एसीपी कोतवाली सलोनी अग्रवाल का कहना है कि साइबर सेल की मदद से मामले की जांच कराई जा रही है।
साभार अमर उजाला