Highlights

ग्वालियर

एक दिन में चार हत्याएं

  • 10 Jul 2021

ग्वालियर। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को हत्या की चार वारदात सामने आई हैं। वारदात के बाद शहर में सनसनी फैल गई। इनमें से सिर्फ एक वारदात का आरोपी खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने खड़ा हो गया। बाकी तीन मामलों में न तो हत्यारों का सुराग लगा है और न ही हत्या के कारण का खुलासा हो सका है। तीन में से एक मामले में तो मृतक का कंकाल मिला है, जिसकी शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। हत्या की एक वारदात शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में लक्ष्मणपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। यहां वाहन मेकेनिक इमरान ने अपने ही दोस्त अमृतलाल जाटव की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। 7-8 जुलाई को आरोपी ने उसे अपने घर में ब्लेड मारकर घायल किया था और बीती रात कुल्हाड़ी से गला काट दिया। घर में दुर्गंध आने पर सुबह उसने थाने पहुंचकर हत्या का खुलासा कर दिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दूसरी वारदात सिरोल क्षेत्र में ठेकेदार सचिन तोमर की हत्या की है। सचिन का शव उनकी ही कार में पिछली सीट पर पड़ा मिला। पुलिस को आशंका है कि हत्या गला घोंटकर की गई है। पुलिस को गश्त के दौरान कार लावारिश हाल में खड़ी मिली। उसकी तलाशी में सचिन का शव पाया गया। इस मामले में हत्यारे व हत्या के कारण का कोई सुराग नहीं लगा है। तीसरी वारदात में थाटीपुर क्षेत्र में भी जीतेंद्र उर्फ जीतू शंखवार का शव नाले में पड़ा मिला। मृतक के परिजन ने उसकी हत्या कर शव को नाले में फैंके जाने का आरोप लगाया है, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। चौथा मामला बहोड़ापुर स्थित फोर्ट व्यू कालोनी में मिले कुछ दिन पुराने कंकाल का है। जिस पर कपड़ों के नाम पर एक जींस मिला है। कंकाल की शिनाख्त नहीं हुई है, लेकिन हत्या कर शव को झाडिय़ों में पत्थर से दबाने का संदेह जताया गया है।