इंदौर। शहर में रोज हो रही बाइक चोरी के मामलों में पुलिस को कंजर गैंग पर शंका थी। पुलिस ने पीपलरावां थाना क्षेत्र स्थित कंजरों को डेरों पर छापा मारा, जहां से गैंग का सरगना पुलिस की गिरफ्त में आ गया। साथ ही पुलिस टीम ने यहां से एक दर्जन से ज्यादा चोरी की बाइक बरामद की है। बदमाश मांग के अनुरूप बाइक चोरी करते थे और ग्रामीण इलाकों में 5 से 7 हजार रुपए में बेच देते थे।
बढ़ते बाइक चोरी की वारदातों पर पुलिस उपायुक्त जोन-2 सम्पत उपाध्याय द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 राजेश रघुवंशी तथा सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर राकेश गुप्ता को कार्रवाई का एक्शन प्लान दिया गया था। इसके तहत विजय नगर, लसूडिया, खजराना, तिलक नगर क्षेत्र में हो रही बोइक चोरी के स्पॉट चिन्हित कर तकनीकी तथा मुखबिरों के आधार पर जांच शुरू की गई। इस दौरान जानकारी मिली कि ये वारदातें देवास जिले के पीपलरावा कुमारिया क्षेत्र के बदमाशों द्वारा की जा रही है। इनकी घेराबंदी हेतु अधिकारियों ने विजयनगर और खजराना थाने की टीम बनाकर आने जाने वाले रास्तों पर एम्बुश लगाई, इस दौरान दो बाइक पर चार संदिग्ध आते दिखाई दिए, जिन्हे राकने पर हथियार लहराकर पुलिस से बचने का प्रयास किया। इस पर पुलिस टीम ने पीछा कर एक युवक को पकडा, जिसने अपना नाम सचिन पिता भरत कंजर निवासी पीपलरावा का होना बताया। उसने अपने साथियों राजा, अजय व अन्य के साथ विजय नगर लसुडिया क्षेत्र से विगत एक वर्ष में सैकडो वाहन चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी के अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपी की निशादेही पर आरोपियों के ठिकानों तथा उनके द्वारा छिपाने के स्थानों पर दबिश दी गई। यहां से बाइक छिपाने में सहयोगी योगेश पिता यशवंत कंजर निवासी पीपलरावा देवास को भी गिरफ्तार किया गया। योगेश कंजर डेरे का प्रमुख बताया जा रहा है। इनके कब्जे से अभी तक 12 बाइक जप्त हो चुकी है, वहीं और पूछताछ जारी है । पुलिस टीम द्वारा गैंग के अन्य साथियों तथा बाइक को छिपाने, काटने और बेचने-खरीदने वालों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
इंदौर
एक दर्जन से ज्यादा बाइक जब्त, 5-7 हजार में बेच देते थे, गिरोह का सरगना साथी सहित पकड़ाया
- 15 Jan 2022