फिल्मी स्टाइल में दूसरी बार घर से उठा ले गए; पिता-पुत्र गिरफ्तार
गुना। जिले के विजयपुर इलाके में तीन वर्ष के भीतर एक नाबालिग का दो बार अपहरण करने का मामला सामने आया है। पिछले मामले में आरोपी जमानत पर है। वह नाबालिग की परिवार पर राजीनामे का दवाब बना रहा था। परिवार वालों ने राजीनामा नहीं किया तो एक बार फिर दिनदहाड़े आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग का दोबारा अपहरण कर लिया। उसे शादी करने की नियत से वह उठा ले गए। वह उसे ग्वालियर ले गए और उसके साथ फिर रेप किया। पुलिस ने नाबालिग को बरामद करने के बाद इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिले में यह संभवत: पहला मामला है जब एक ही युवक ने उसी नाबालिग लड़की का दो बार अपहरण किया और उसके साथ रेप किया
विजयपुर इलाके के रहने वाले एक युवक ने थाने में बताया कि बुधवार को वह और उसकी 17 वर्षीय बहन घर पर ही थे। उसके मां और पिता राघोगढ़ गए हुए थे। सुबह लगभग 11:30 बजे बाइक से तीन लड़के उंसके घर पर आए। एक को वह पहचानता था। वह रामनगर का रहने वाला अनिकेत यादव था। वह तीनो उंसके घर में घुसे और उसकी बहन को शादी करने की नीयत से खींचकर ले गए। तीनों लड़के उससे बोले कि अगर वह चिल्लाया तो उसे जान से मार देंगे। इस कारण वह नहीं चिल्लाया। वे तीनों उसकी बहन को उठाकर ले गए। उसने अपने माता-पिता को कॉल कर सारी बात बताई। माता-पिता के घर आने पर सभी लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
राकेश कुमार सगर ने बताया कि विजयपुर थाना क्षेत्र से नाबालिग के इस तरह से अपहरण के मामलों को गंभीरता से लिया। विजयपुर पुलिस लड़की की तलाश में लगी हुई थी। इसी बीच पुलिस को उसके ग्वालियर में होने की जानकारी लगी। शनिवार को विजयपुर थाने से पुलिस की एक टीम ग्वालियर पहुंची। यहां पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया।
चार आरोपी गिरफ्तार-
लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गयी। विजयपुर थाना पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपियों की तलाश में लगातार दबिशें दी गईं। रविवार को पुलिस ने चार आरोपियों। को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अनिकेत(23) पुत्र रघुवीर सिंह यादव, उसके पिता रघुवीर सिंह(50) पुत्र तोरन सिंह यादव निवासी ग्रामरामनगर, राहुल उर्फ गोलू(23) पुत्र चतर सिंह मीना निवासी ग्राम उमरिया चक थाना कुम्भराज और अजय(20) पुत्र बब्लू रजक निवासी ग्राम डोंगर थाना विजयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अनिकेत को लड़की के अकेले होने की जानकारी देने वाला देवेंद्र राजपूत निवासी ग्राम रूसल्ली खुर्द थाना आरोन फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।
गुना
एक नाबालिग, एक युवक, दो बार अपहरण और रेप
- 13 Jun 2023