Highlights

मनोरंजन

'एक फूल की भी फोटो पोस्ट करती हूं तो लोग उसे मास्टरबेशन सीन से लिंक कर देते हैं'

  • 23 Aug 2021

सोशल मीडिया पर अगर किसी अभिनेत्री को सबसे ज्यादा ट्रोल किया जाता है तो वो हैं स्वरा भास्कर। स्वरा कुछ भी पोस्ट करती हैं तो उसमें ट्रोलर्स की बाढ़ आ जाती है। अब स्वरा भास्कर ने इस मामले में अपना दर्द बयां किया है। हालांकि ये पोस्ट शनिवार का है लेकिन अब वायरल हो रहा है। स्वरा आए दिन ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं।
‘सोशल मीडिया सार्वजनिक स्थान है जैसे सड़क और रेस्तरां हैं, लेकिन यहां पर सार्वजनिक शालीनता और बुनियादी सामाजिक शिष्टाचार अनुपस्थित है। फिल्म वीरे दी वेडिंग के  बाद अगर मैं फूल की भी एक फोटो पोस्ट करती हूं तो लोग उसे मास्टरबेशन सीन से जोड़ देते हैं।’