Highlights

इंदौर

एक बार फिर कलेक्टर मनीष सिंह का मानवीय चेहरा सामने आया

  • 29 Oct 2021

कुछ दिन पहले भी एक बुजुर्ग विधवा महिला को उनकी दुकान क्ब्जेदार से मुक्त करवाकर दिलवाई थी
इंदौर। प्रशासन द्वारा पीडितो की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाहियों का दौर जारी है।कलेक्टर मनीष सिंह ने लोगों को न्याय दिलवाने के लिये आगे आकर मानवीयता का परिचय दिया है।
ज्ञात है कि कुछ दिन पहले ही  एक बुजुर्ग विधवा महिला को कलेक्टर द्वारा उनकी दुकान कब्जेधारी से मुक्त करवाकर दी गयी थी,साथ ही जल्द ही दो साल का कियया भी आरोपी किराएदार से दिलवाने का आश्वासन भी दिया था,जिसकी प्रोसेस जारी है।इसी तरह एक बार फिर एक पीड़ित की पुकार सुन उसको उसके प्लॉट के पचास लाख रुपए दलाल से वापिस दिलवाये इंदोर मे किसी भी प्रॉपर्टी को बिल्डरो,दलालो द्वारा एक से ज्यादा लोगो को बेच देना चलन मे है।ऐसे ही एक दलाल प्रवीण अज्मेरा द्वारा पीड़ित के प्लॉट को पीड़ित के अलावा किसी और व्यक्ति को भी बेच दिया।गया था।जिसकी प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी,और उसके अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया था।प्रशासन की कार्यवाही के बाद दलाल।प्रवीण अजमेरा ने पीड़ित से समझौता किया था,जिसमे 50 लाख रुपये पीड़ित को प्रशासन ने दलाल प्रवीण अजमेरा से वापिस दिलवाये।अब कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा प्रॉपर्टी ब्रोकर्स और बिल्डरो पर नकेल कसी जा चुकी है।