Highlights

गुना

एक बार फिर सडक़ों पर उतरेंगे दिव्यांग

  • 07 Feb 2023

28 फरवरी से शुरू होगी दिव्यांग स्वाभिमान पदयात्रा
गुना। अपनी मांगों को लेकर दिव्यांगजन एक बार फिर 28 फरवरी से सडक़ों पर उतरेंगे। इस दौरान उनके द्वारा फिर से दिव्यांग स्वाभिमान पदयात्रा निकाली जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिले की राघौगढ़ तहसील से 7 नवंबर 22 को दिव्यांगों के द्वारा प्रदेश स्तर की पदयात्रा राघौगढ़ तहसील से जिला मुख्यालय तक शुरू की गई थी।
9 नवंबर को इस यात्रा को मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीग विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के द्वारा इस शर्त पर स्थगित करवाया गया था कि दिव्यांगों की 16 सूत्रीय मांगों को मध्य प्रदेश सरकार 3 माह में करेगी एवं दिव्यांगों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के पास जाकर अपनी बात रख सकेगा। इस प्रतिनिधिमंडल की पूरी व्यवस्था स्वयं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया करेंगे। 7 फरवरी को इस यात्रा को स्थगित हुए 3 माह पूरे हो रहे है। लेकिन इन तीन माह में मध्यप्रदेश सरकार ने दिव्यांगों की कोई सुध नही ली, और न ही पंचायत मंत्री ने दिव्यांगों से किया अपना वादा निभाया। दिव्यांगों ने दौराना चौराहा पर अपनी पदयात्रा को स्थगित किया था।
दिव्यांग स्वाभिमान पदयात्रा के मीडिया प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि 28 फरवरी से दिव्यांगों की स्वाभिमान पदयात्रा उसी दौराना चौराहा से शुरू होगी। जहां से इस यात्रा को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा स्थगित कराया गया था। उन्होंने बताया कि इन 3 महीनों में दिव्यांगों के द्वारा हर वह प्रयास किया गया कि वह मुख्यमंत्री के पास जाकर अपनी बात रख सकें। यह प्रयास भी किया गया कि दिव्यांगों को दिव्यांगों की 16 सूत्रीय मांगों पर मध्य प्रदेश सरकार विचार करें और उन्हें पूरा करें।
शीतकालीन सत्र में भी दिव्यांगों की मांगों पर सरकार के द्वारा कोई विचार नहीं किया गया। ऐसे में दिव्यांगों ने एक बार फिर स्वाभिमान पदयात्रा करने का ऐलान किया है। जिले की आरोन तहसील में दिव्यांगों के द्वारा एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, शिवपुरी, उज्जैन, धार, ग्वालियर सहित 10-15 जिलों के दिव्यांग प्रतिनिधि सम्मलित हुए। जिन्होंने एक मत होकर इस यात्रा को अपना समर्थन दिया एवं इस यात्रा की तारीख का ऐलान किया। दिव्यांगों का कहना है कि हमारे पास इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता। इसलिए एक बार फिर हम सडक़ों पर उतरने के लिए तैयार है। इस बार यात्रा का नेतृत्व मलखान सिंह यादव के द्वारा किया जाएगा।