पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक से फील्ड बदलने को कहा था। उन्होंने कहा, "मैंने इंज़ी भाई से कहा...'लॉन्ग-ऑन के फील्डर को आगे बुला लो...छक्का/चौका मारने का बड़ा दिल कर रहा है।'...उन्होंने...फील्डर को आगे बुला लिया...दानिश कनेरिया ने गुगली डाली...मैंने छक्का जड़ दिया।"
खेल
एक मैच में मैंने बाउंड्री जड़ने के लिए इंज़माम से फील्डर को आगे बुलाने को कहा था: सहवाग

- 03 Sep 2021