उज्जैन। शहर में महाराष्ट्र-गुजरात समेत अन्य राज्यों की बड़ी संख्या में कारें मिलने पर पुलिस ने ऑटो डीलरों के यहां कार्रवाई की। 330 गाडिय़ां जब्ती में लेकर एक माह तक पुलिस की तकनीकी जांच चली। जांच में एक करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ। वहीं शहर में कई गैरेज से भी पुलिस ने अन्य राज्यों की गाडिय़ां जब्त की थी। इनमें 5 के चेसिस नंबर कटे हुए मिले और तीन कार ब्लैक लिस्टेड पाई गई।
गौरतलब है कि शहर में बड़ी संख्या में महाराष्ट्र-गुजरात पासिंग गाडिय़ों को लेकर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल को सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की आठ टीम गठित कर 27 सितंबर को शहर में 21 ऑटो डीलरों के यहां एक साथ दबिश दी गई। 330 गाडिय़ां जब्ती में लेकर पुलिस ने इनकी चाबियां अपने पास रख ली थी। गुरुवार को खुलासे के दौरान एएसपी डॉ रवींद्र वर्मा व डीएसपी एचएन बाथम ने बताया कि बड़ी टैक्स चोरी पहली बार पकड़ी गई है। आरटीओ को गाडिय़ों की सूची भेजकर टैक्स की वसूली के लिए पत्र लिख चुके हैं।
गाडिय़ों के चेसिस नंबर काटने वाला गैरेज संचालक मास्टर माइंड
ऑटो डीलरों के यहां कार्रवाई के बाद शहर में सभी गैरेजों पर दबिश दी गई। इनमें वाकणकर ब्रिज के पास फजल ऑटो गैरेज के संचालक फजलुद्दीन को गिरफ्तार किया। वह गाडिय़ों के चेसिस नंबर काटकर अन्य गाडिय़ों में चढ़ाता था। उसके यहां से ऐसी गाडिय़ां भी जब्त हुई। एएसपी डॉ वर्मा ने बताया एक माह चली जांच व कार्रवाई में जुटे रहे नानाखेड़ा, चिमनगंज, नीलगंगा, माधवनगर थाना प्रभारी समेत ट्रैफिक टीआई संगीता डामोर, पवन बागड़ी, सूबेदार सौरभ शुक्ला, सूबेदार संजय राजपूत, आरक्षक दीपक दिनकर, देवीसिंह, प्रवीण व अन्य को एसपी इनाम देंगे।
अन्य राज्यों की गाड़ी खरीदने वाले डीलर से एनओसी मांगें, नहीं तो थाने जाएं
पुलिस ने खुलासे के दौरान स्पष्ट किया कि अन्य राज्यों की गाडिय़ां अगर लोगों ने खरीद ली है तो डीलर से एनओसी मांगें। वह मना करता है तो घबराएं नहीं, संबंधित थाने में जाकर शिकायत करें। पुलिस की तरफ से हरसंभव मदद करते हुए कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी बाथम ने कहा कि ऐसे कई लोग होंगे जो अन्य राज्यों की गाडिय़ां खरीदने के बाद दस्तावेजों के अभाव में इस डर से उसे नहीं चला पा रहे होंगे चैकिंग में पुलिस पकड़ लेगी।
उज्जैन
एक माह तक चली जांच के बाद खुलासा, ऑटो डीलरों के यहां से जब्त अन्य राज्यों की गाडिय़ों में एक करोड़ की टैक्स चोरी
- 29 Oct 2021