Highlights

इंदौर

एक माह में एसडीएम की दूसरी बड़ी कार्रवाई ... पोकलेन से मुरम खनन, सात डंपर जब्त कर पुलिस के सुपुर्द

  • 24 Feb 2022

इंदौर। समीपस्थ महू विकासखंड में लंबे समय से अवैध खनन के रूप में मुरम, गिट्टी, रेती आदि कारोबार जारी है। खनिज विभाग का लचीला रुख हमेशा सुगबुगाहट में रहता है। वही विभिन्न जिमेदारों की कार्यशैली भी कतिपय गलबहियां के चलते हैरान कर देने वाली चचार्ओं के साथ जारी रहती हैं। इधर जब से युवा आईएएस अक्षत जैन ने जब से कार्यभार संभाला है, खनन माफियाओं की नींद सासत में रहती है। एक माह में भी यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है जब आधा दर्जन से भी अधिक डंपर जब्त किए गए। बुधवार को एस.डी.एम अक्षत जैन द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया कि ग्राम अम्बाचन्दन स्थित डी.एच.एल कॉलोनी से लगी भूमि पर मुरम का खनन एवं परिवहन किया जा रहा था। मौका जाँच करने पर पाया कि भूमि पर पोकलेन मशीन से मुरम का खनन किया जा रहा था एवं 7 डंपर खड़े थे जिनमें से 3 में मुरम पूरी भरी थी व शेष डंपर में भरने की कार्यवाही प्रचलित थी।
मौके पर भूमिस्वामी कन्हैयालाल एवं परिवहनकर्ता मुन्नालाल पटेल एवं सुमित यादव मौजूद रहे । इनके पास खनन हेतु अनुमति थी परंतु परिवहन हेतु ई-ट्रानसिट पर्मिट नहीं था । जो पर्मिट इनके द्वारा पेश किए गए उनकी समयावधि एक हफ़्ता पूर्व ही समाप्त हो चुकी थी जिसके उपरांत यह विगत एक सप्ताह से लगातार मुरम का अवैध परिवहन सिमरोल क्षेत्र में कर रहे थे । अत: सभी डंपर को जब्त किया गया एवं थाना किशनगंज को सुपुर्द किया गया । शीघ्र ही खनिज विभाग द्वारा जब्त मुरम का मुआयना कर आरोपियों पर दांडिक कार्यवाही की जाएगी । कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार सिमरोल आनंद मालवीय, राजस्व विभाग एवं थाना किशनगंज की टीम मौके पर मौजूद रही।  इस माह अनुभाग में अवैध खनिज परिवहन की यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है । इसके पूर्व ग्राम मानपुर में अवैध रेत परिवहन एवं क्रय की कार्यवाही की गयी थी जिसमें आरोपीयों पर लगभग 10 लाख का अर्थदंड लगाया गया था ।