दुनिया का सबसे लम्बा सड़क मार्ग था कलकत्ता से लंदन और इस मार्ग पर बस भी चलती थी. 15 अप्रैल 1957 को शुरू हुई थी और आखरी बार 1973 में चली और किराया शुरू हुआ था 85 पाउंड से मतलब करीब 7889/- रुपये होते थे और जब बंद हुई तब तक किराया 145 पाउंड13144/- हो चुका था.
बस का मार्ग था कलकत्ता से बनारस, इलाहबाद, आगरा, दिल्ली से होते हुए लाहोर, रावलपिंडी, काबुल कंधार, तहेरान, इस्तांबुल से बुलगेरिया, युगोसलाविया, वीयना (आॅस्ट्रेलिया)से वेस्ट जर्मनी और बेलजियम से होते हुए 7,957 मील का सफर करते हुए 11 देश (उस समय) पार करते हुए 45 दिन में लंदन पहुँच जाती थी .
बस में सारी सुविधाएँ थी. जैसे किताबें, रेडीयो, पंखे, हीटर, और खाने पीने की व्यवस्था . ऐसे ही 1960 के दशक में अ’ुी१३ के नाम से एक डबल डेकर बस भी चली, जिसने करीब 15 फेरे लगाये थे ! !!
विविध क्षेत्र
एक रोचक जानकारी
- 21 Jul 2021