Highlights

इंदौर

एक लाख का माल चोरी

  • 18 Jun 2021

इंदौर। बेटमा क्षेत्र के ग्लोबल पार्क क्षेत्र स्थित मकान में चद्दर हटाकर घुसे बदमाश एक लाख के के माल पर हाथ साफ कर गए। पुलिस के अनुसार फरियादी चंद्रशेखर पिता मेहरबानसिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे 19 मई को किसी काम से गए थे और 16 जून को वापस लौटे तो देखा कि उनके घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। चंद्रशेखर ने तुरंत इसकी जानकारी बेटमा पुलिस को दी। चंद्रशेखर ने बताया कि बदमाश घर की चद्दर को उखाड़कर अंदर घुसे और गैस की टंकी, घरेलू सामान, सोने का मंगलसूत्र, बच्ची की चांदी की पायजेब, चांदी का कंदोरा, चांदी के दो कड़े एवं नकदी ले उड़े। चोरी गए सामान की कीमत करीबन एक लाख रुपए बताई जा रही है।