इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक मकान से एक लाख रुपए नकदी और जेवरात चोरी हो गए। मामले में मकान मालिक ने नौकर पर शक जताया है।
पुलिस के अनुसार पलास जैन निवासी एमजी रोड की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। फरियादी के घर से एक लाख नकद और सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए हैं। इस मामले में नौकर पर शंका जताई है। वारदात के बाद वो गायब हो गया था। पुलिस उसे तलाश रही है।
लाखों की चोरी में सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए बदमाश
उधर, बाणगंगा थाना क्षेत्र के शिवनगर में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से चार बदमाशों को पकड़ा है, जिनमें एक नाबालिग है। फर्नीचर कारोबारी दिनेश मठोलिया निवासी शिव नगर ने कल बाणगंगा थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि उनके घर चोरी हो गई है। उनके पिता फतेसिंह कंस्ट्रशन का काम करते हैं और मजदूरों को बांटने के लिए डेढ़ लाख रुपए अलमारी रखे थे। लगभग आठ लाख रुपए के जेवर भी थे। दिनेश के पिता और मां, बहन को लेने महू गए थे। दो भाई काम पर निकल गए थे। दिन में दो से तीन बजे के बीच घर का ताला तोड़कर दस लाख रुपए का माल उड़ा दिया। जब परिवार के लोग पहुंचे, तो सामान बिखरा मिला। घर के पास में प्रदीप किराना स्टोर है, जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। दिनेश के भाई धर्मेंद्र ने फुटेज देखे, दो साथियों की भी मदद ली। तीन घंटे की मेहनत के बाद उन्होंने आरोपियों को ढूंढ निकाला। बाणगंगा पुलिस को जानकारी दी और बताया कि शिवकंठ नगर के लड़कों ने चोरी की, तो पुलिस ने आरोपियों को रात में पकड़ लिया।
इंदौर
एक लाख नकद और जेवरात चोरी, नौकर पर शक
- 29 Sep 2021