Highlights

इंदौर

एक लाख से ज्यादा पौधे लगाने का टारगेट, हरियाली अमावस्या से होगी शुरूआत

  • 11 Jul 2023

पार्षदों और एमआइसी को सौंपी जिम्मदारी
इंदौर। शहर में अभी ग्रीन एरिया 9 प्रतिशत के आसपास है। इसे बढ़ाकर दोगुना यानी 18 प्रतिशत तक करने में नगर निगम लगा है। इसके लिए हरियाली अमावस्या से एक अभियान शुरू किया जाएगा। इसकी तैयारी निगम में शुरू हो गई है। साथ ही महापौर ने पार्षदों और मेयर इन कौसिंल (एमआइसी) सदस्यों को पौधारोपण के लिए जिम्मेदारी सौंपना शुरू कर दी है। इस वर्ष एक लाख से ज्यादा पौधे लगाने का टारगेट रखा गया है।
शहर की घटती हरियाली को बढ़ाने में महापौर पुष्यमित्र भार्गव लगे हुए हैं। इसके लिए उन्होंने पर्यावरण मित्र अभियान शुरू किया है। इसके तहत 17 जुलाई को हरियाली अमावस्या के दिन से शहर में पौधारोपण शुरू किया जाएगा। यह पौधारोपण शहर के ग्रीन एरिया को दोगुना करने के लिए किया जाएगा। अभी 9 प्रतिशत तक शहर में ग्रीन एरिया है, जिसे इस वर्ष एक लाख पौधे लगाकर 18 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा। महापौर भार्गव ने अपने कार्यकाल के बचे 4 वर्ष में स्वच्छता की तरह इंदौर को हरियाली में नंबर वन बनाने की प्लानिंग पर काम कर रहे हैं। इसके चलते शहर में अलग-अलग जगहों पर ऐसे बड़े स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा सकता है। इसके साथ ही पार्षद और एमआइसी मेंबरों को पौधारोपण कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पर्यावरण मित्र अभियान से विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों के साथ एनजीओ को जोडऩे का काम भी निगम करेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा से पौधारोपण हो सके।
 पौधारोपण को लेकर निगम की तैयारी शुरू
इधर, पौधारोपण को लेकर निगम उद्यान विभाग तैयारी शुरू कर दी है। जिन स्थानों पर पौधे लगना हैं वहां पर गड्ढे खोदने का काम शुरू हो गया है। मालूम हो कि हरियाली अमावस्या से शुरू होने वाले पौधारोपण अभियान को लेकर पिछले दिनों महापौर भार्गव ने एमआइसी मेंबरों की बैठक ली थी। इसमें उन्होंने सभी मेंबरों को अपने-अपने क्षेत्र में वृहद स्तर पर पौधारोपण कराने की तैयारी कराने को कहा था।