पंजाब किंग्स के ओपनर शिखर धवन ने फ्रैंचाइज़ी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में कहा है कि एक बार एक लड़की ने उनके प्रपोज़ल को ठुकरा दिया था। धवन ने बताया, "मैंने उससे कहा, 'तुमने कोहिनूर हीरे को रिजेक्ट किया है'।" इस पर धवन से बात कर रही प्रेज़ेंटर ने मज़ाक में कहा, "आज वह लड़की रो रही होगी।"
खेल
एक लड़की ने एक बार मेरा प्रपोज़ल ठुकरा दिया था, मैंने कहा 'तुमने कोहिनूर रिजेक्ट किया': धवन

- 07 Apr 2022