अभिनेता बॉबी देओल ने करियर के अपने मुश्किल दौर को याद करते हुए बीबीसी हिन्दी से कहा कि एक वक्त ऐसा आया था जब वह खुद पर तरस खाने लगे थे। उन्होंने कहा, "शुरुआत के 7-8 साल मेरा करियर बेहतर तरीके से चला...फिर काफी प्रोजेक्ट गंवाए...फिर धीरे-धीरे आप गलत फिल्में चुनने लगते हैं...अचानक आप हार मानने लगते हैं।"
मनोरंजन
एक वक्त ऐसा आया था जब मैं खुद पर तरस खाने लगा था: बॉबी
- 30 May 2022