देवास। कंजरों पर कार्रवाई करने को लेकर देवास पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। देवास पुलिस ने कंजर डोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की सामग्री जब्त की है।
जिले के 400 पुलिसकर्मी व अधिकारियों के बल के साथ एसपी डॉ शिव दयाल सिंह ने रात दो बजे 16 कंजर डेरों पर एक साथ कार्रवाई कर दबिश दी गई। जिसमें पुलिस ने 5 करोड़ से ज्यादा का मश्रुका बरामद किया है। बताया जा रहा है एक दर्जन फरार बदमाशों को भी हिरासत में लिया गया। कंजर डेरों पर पूरी सर्चिंग अभियान चलाया गया। कार्रवाई में 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी एवं 24 थाना प्रभारियों की आठ टीमों के साथ रात में दी गई सभी जगह एक साथ दबिश दी गई थी। रात होने की वजह से बाडीवार्न कैमरों के साथ लैस होकर टीम पहुंची थी।
हालांकि, एसपी सिंह का कहना है कि कार्रवाई के दौरान 5 करोड़ का माल जब्त करना आंका गया है। हालांकि, उनका कहना है कि कार्रवाई अभी भी चल रही है, इसलिए कार्रवाई खत्म होने के बाद ही जब्त माल की सही राशि पता चल पाएगी। इसलिए 5 करोड़ की राशि अंत में कम या ज्यादा भी हो सकती है।
शाजापुर पुलिस ने भी दी दबिश
उधर, शाजापुर में पुलिस ने चोरी रोकने के लिए आज बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर के नेतृत्व में एक साथ चार कंजर डेरों पर दबिश दी जिसमें 25 लाख रुपए से ज्यादा चोरी का सामान बरामद हुआ और 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने यह कार्रवाई रात्रि तीन बजे से कंजर डेरा रुलकी, माधवपुर, देवड़ा और मखावत में शुरू की।
जिले में अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
जिले में कंजर डेरों पर अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। एसपी जगदीश डाबर ने बताया उक्त डेरों की घेराबंदी की गई और मकानों की एवं आसपास के जंगल में सर्चिंग की गई। कार्यवाही के दौरान कंजरो द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई चोरियों से संबंधित व अन्य अपराधों में सामग्री जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25लाख 80000 हजार रुपये है, जप्त की। कार्यवाही के दौरान 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 51 दो पहिया वाहन,पानी की मोटर 10, केबल 4 बंडल,शराब की 115 पेटी वाशिंग मशीन सहित अन्य सामग्री बरामद की। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। एडिशनल एसपी, जिले के एसडीओपी और टी आई भी मौजूद थे।
सीएम ने एसपी को हटाया था
जिले में चोरियों को लेकर सीएम ने सख्त रुख अपनाया था और समीक्षा बैठक में नाराजगी जाहिर की थी, इसके तत्काल बाद एसपी पंकज श्रीवास्तव को यहां से हटाया। नवागत एसपी ने चोरियों को रोकने के लिए एक साथ कंजर डेरों पर बड़ी कार्रवाई की।
देवास
एक्शन मोड में देवास पुलिस= रात 2 बजे 16 कंजर डेरों पर छापा, एसपी सहित 400 पुलिस जवानों ने दी दबिश, 5 करोड़ का माल जब्त
- 01 Jun 2022