Highlights

भोपाल

एक सेंटर से बने 2100 'फर्जी आधार', डेढ़ साल में 7000 आधार कार्ड बनाए

  • 18 Oct 2022

भोपाल। भोपाल में एक बड़ा आधार कार्ड फर्जीवाड़ा सामने आया है। कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने दो आधार केंद्रों की आईडी ब्लॉक कर दी थी। जांच में पता चला है कि केवल एक आधार सेंटर ने पिछले करीब 6 मही ने में ही 2100 से ज्यादा आधार कार्ड ऐसे बना दिए हैं, जिनकी वैधता संदेह के घेरे में है। ये आधार कार्ड जाली दस्तावेजों के साथ-साथ वेरिफायर (सत्यापनकर्ता) के फर्जी दस्तखत से बनाए गए हैं।
यह आधार सेंटर राजधानी के वार्ड 39 ऐशबाग इलाके में संचालित था। जांच में पता चला कि आधार संचालक बंटी शिवहरे जिस वार्ड प्रभारी के वेरिफायर का फर्जी दस्तखत करके आधार कार्ड बना रहा था, उनका ट्रांसफर मार्च में हो गया था और वो दूसरे वार्ड में ज्वाइन भी कर चुके थे। हालांकि शिकायत का पता लगते ही शिवहरे ने रातों-रात आधार सेंटर बंद कर दिया।