Highlights

इंदौर

एक्सीडेंट के बाद विवाद, ड्राइवर ने मारा चाकू

  • 23 Mar 2024

इंदौर। बाइक की चपेट में आने से दो साल की बच्ची घायल हो गई। बच्ची के परिजनों गाड़ी ड्राइवर को रोका तो विवाद हो गया। आरोपी अपने पिता और साथियों को लेकर पहुंचा। चाकू से बच्ची के पिता और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। रात में पुलिस ने बयान के बाद आरोपी के पिता और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
चदंन नगर पुलिस के मुताबिक मोहम्मद सरवर खान निवासी गुलाब बाग कॉलोनी की शिकायत पर अबला उसके बेटे मोहसीन,कल्लू और काला के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सरवन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अबला का बेटा मोहसीन शुक्रवार शाम तेज रफ्तार बाइक लेकर निकला। इस दौरान घर के बाहर खेल रही दो साल की बेटी आशी को टक्कर मार दी।
मोहसीन को पकड़ा और कहां कि किस तरह से गाड़ी चलाता है। बच्ची को चोट लग गई। इतना सुनते ही उसने कहा कि पता नही किसकी कॉलर पकड़े हो। बाद में वह अपने पिता अबला और अन्य साथियों के साथ पहुंचा। यहां अबला ने आते ही बेटे के साथ झगड़ा करने को लेकर सरवन के पैर पर चाकू मारा।
मोहसिन ने दो चाकू सरवर के हाथ और पीठ पर मारे। इसके बाद वह मौके से भागने लगे तो आवाज सुनकर भाई मोहम्मद फैजान नीचे आ गया। आरोपियों ने उसे भी चाकू,लोहे की पाईप से मारा। कुछ दूरी पर गिरने के बाद सरवर बेसुध हो गया। बदमाश धमकी देकर भाग गए। लोगों ने सरवर को रिक्शा से जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने गंभीर के चलते सरवर को एमवाय भेज दिया। पुलिस के मुताबिक अबला के पुराने आपराधिक रिकार्ड हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।