इंदौर। बीआरटीएस लेन पार कर रहे युवक को आईबस ने तेज गति से आकर टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पास का है। मृतक की पहचान लवकुश पिता सतीश रावत निवासी ग्राम बिकवली पूर्वा थाना सफदरगंज उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह मंगलनगर स्थित बालाजी फ्रूट्स मामाजी की फैक्ट्री में कार्यरत था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। इसी प्रकार, आजाद नगर पुलिस को नाजमीन पिता शोएब शेख निवासी स्टार एवेन्यू ने शिकायत दर्ज कराई कि इल्फा एकेडमी मदीना नगर के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इधर, कनाडिय़ा पुलिस को फरियादी गौतम सोनेजा निवासी प्रकृति कालोनी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक ने मेरी दादी भागवंती सोनेजा को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इंदौर
एक्सीडेंट में युवक की मौत
- 14 Dec 2024