Highlights

इंदौर

एक्सीडेंट से आर्मी जवान हुए घायल

  • 07 Sep 2023

इंदौर। एक्सीडेंट से 4 आर्मी जवानों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि आर्मी के ट्रक की टक्कर निजी स्कूल की खड़ी हुई बस से हुई है। भेरूलाल पाटीदार कालेज के नजदीक ये हादसा हुआ है। स्कूल बस पूरी तरह से खाली थी। ट्र्क में तीन से चार आर्मी के जवान मौजूद थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है मौके पर पुलिस और आर्मी के जवान पहुंचे हैं।

पति के कारण की थी खुदकुशी
इंदौर। महिला की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके पति पर केस दर्ज किया है। आरोपी पति अपनी पत्नी को परेशान करता था, इसी से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली।  विजय नगर पुलिस के अनुसार उत्तरा बोडाना (34) निवासी स्कीम नंबर ने गत दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी मौत के मामले में पति जितेन्द्र बोडाना के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी पति पत्नी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा था। इससे परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

शराब के लिए किया हमला
इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर बदमाशों ने दो लोगों पर हमला कर दिया। पहली घटना में राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि घटना विष्णु पंवार तेजपुर गड़बड़ी के साथ मंगलवार रात को हुई। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी अम्मू उर्फ अमन, आकाश और जितेन्द्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोपियों ने उससे अड़ीबाजी कर शराब पीने के लिए एक हजार रुपए मांगे, नहीं देने पर गालियां दी और हाथ मुक्कों और बल्ले से हमलाकर घायल कर दिया। इसी प्रकार सदर बाजार में जुबैर कुरैशी जूना रिसाला की रिपोर्ट पर आरोपी इम्मा, साउथ गाडराखेड़ी, अमजद मराठी मोहल्ला और रेहान के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोपियों ने उससे नशा करने के लिए रुपए की मांग की। नहीं देने पर गालियां दी मारपीट कर भाग गए।