Highlights

इंदौर

एक साल से अलग रह रही पत्नी को मारा चाकू

  • 12 Oct 2024

इंदौर। एक साल से मायके में रह रही पत्नी पर पति ने चाकू से वार किया। पति पत्नी को झगड़ते देख राहगीरों ने बचाया। यास्मीन को नाक और गाल में चाकू से वार किया गया। चंदन नगर पुलिस को फरियादी ने बताया कि वह
दोपहर साढ़े 12 बजे अपनी बहन यास्मीन के साथ  नंदननगर तरफ जा रही थी। तभी रास्ते में यास्मीन का पति सद्दाम मिला। उसने यास्मीन को घर चलने को कहा। जब यास्मीन ने घर जाने से मना किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान विवाद के चलते सद्दाम ने यास्मीन पर नाक और गाल में चाकू से वार किया गया। सडक़ पर हो रही मारपीट को देख वहां से गुजर रहे  जुबेर और आशिफ ने महिला की जान बचाते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।