Highlights

इंदौर

एक सड़क जिसे कोई चौड़ा करना नहीं चाहता, एयरपोर्ट थाने से छोटा बांगड़दा तक हर दिन जाम

  • 24 Feb 2022

इंदौर। एयरपोर्ट पुलिस थाने से छोटा बांगड़दा होकर सुपर कॉरिडोर तक जाने वाली सड़क मात्र 15 फुट चौड़ी रह गई है। अतिक्रमण और कब्जे करने वाले सड़क को खा गए है। लोग रोजाना चक्का जाम का सामना दिन भर में दर्जनों बार करते हैं।
एयरपोर्ट रोड पर थाने से लेकर छोटा बांगड़दा जाने वाली सड़क पर लक्ष्मी नगर कालोनी, मल्टी स्टोरी लीज, हाइलिंक सिटी, गोकुल धाम तिरूमाला मल्टी, तिरूमाला टाउनशिप सहित दर्जनों बहुमंजिला इमारतें हैं। यहां कम से कम 50 हजार लोगों के आवास फ्लैट है। इसके अलावा सड़क के दोनों ओर दर्जनों स्कूल, कोचिंग संस्थान है। शादी ब्याह के आधा दर्जन से ज्यादा गार्डन है। बाबाश्री होटल व एक आधा दर्जन रेस्टारेंट ढाबे हैं। इनमें आने जाने वाले लोगों की संख्या कम से कम दो लाख हर दिन रहती है। इस सड़क पर साठ फुट चौड़ी सड़क से केशव विद्यापीठ तक के भाग में व्यापारियों ने सड़क के दोनों किनारे कब्जे कर लिए हैं। दुकानदारों के ओटलों की वजह से सड़क सिकुड़कर मात्र 15 फुट ही रह गई है। शादी के गार्डनस या होटल में जब भी शादी ब्याह होते है। बारात के प्रोसेशन निकलते हैं तब घंटों चक्का जाम लग जाता है। हाइवा ट्रक या स्कूल कॉलेज की बसों के आने जाने पर दो बसें आमने सामने आ जाती है तब भी चक्का जाम की नौबत आ जाती है। इस इलाके के बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन की वजह से दिन रात बालूरेती गिट्टी पत्थर के हाइवा आते जातते हैं। कई बार ये सड़क किनारे व ड्रेनेज धंसने से फंस चुके हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है।