Highlights

राजगढ़

एक ही दिन 2 दोस्तों ने किया सुसाइड

  • 30 Jun 2021

राजगढ़। राजगढ़ में दो दोस्तों ने एक ही दिन में अलग-अलग जगहों पर आत्महत्या कर ली। दोनों दोस्तों की खुदकुशी की वजह एक ही बताई जा रही है। मामला सूदखोरी से जुड़ा हुआ है।मृतकों में एक की पैथालॉजी लैब है और दूसरे का सैलून है। एक दोस्त ने अपने हाथ पर एक व्यक्ति का नाम लिखा है। इसी व्यक्ति पर दूसरे दोस्त ने भी सुसाइड नोट में आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में लिखा है कि इसे तो फांसी होना चाहिए। दोनों ने इस व्यक्ति से ब्याज पर कर्ज लिया था।
ब्यावरा के आनंद होटल के एक कमरे में बोड़ा थाना क्षेत्र के हरलाय गांव निवासी युवक नारायण सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। शव के पास सुसाइड नोट मिला। इधर, पचोर में उसी के दोस्त रामबिलास सेन ने रेलवे की पटरी के पास जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रामबिलास के हाथ पर एक नाम लिखा हुआ है। पुलिस के अनुसार, पचोर में आत्महत्या करने वाले युवक के हाथ पर राजेश भारतीय का नाम लिखा है। वही नाम ब्यावरा में सुसाइड करने वाले उसके दोस्त नारायण सिंह के सुसाइड नोट में भी लिखा हुआ है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी राजेश भारतीय को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। दोनों ही घटनाओं में मोटा ब्याज वसूलने वाले दो लोगों के नाम की बात कही जा रही है। सुसाइड नोट में जो नाम है, उनके बारे में बताया जा रहा है कि मोटी दर पर ब्याज पर कुछ रुपए देकर बदले में साप्ताहिक दर का ब्याज लगाकर रकम वसूलने का धंधा करता है। ब्यावरा पुलिस ने मामला दर्ज कर सूदखोर के आरोपी राजेश उर्फ हरीश भारती को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, पचोर पुलिस ने भी जीरो पर मामला दर्ज कर त्रक्रक्क ब्यावरा को केस सौंप दिया है।