इंदौर । संयोगितागंज थाना इलाका वाहन चोरों का हॉट टारगेट बना हुआ है। कल संयोगितागंज थाने में वाहन चोरी के चार अलग.अलग प्रकरण दर्ज हुए । दवा बाजार और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के नजदीक से बदमाशों ने गाडिय़ांं चुराई है। संयोगितागंज थाने में पहला प्रकरण सत्यनारायण पिता मांगीलाल निवासी राजेंद्र नगर की शिकायत पर दर्ज हुआ है । उन्होंने पुलिस को बताया कि शिव मंदिर के पास दवा बाजार के नजदीक उन्होंने अपनी स्प्लेंडर पार्क की थी एअज्ञात बदमाश वहां से चुरा ले गया। इसी तरह दूसरा प्रकरण मनीष श्रीवास्तव नविासी सुदामा नगर की शिकायत पर दर्ज हुआ है। उसकी गाड़ी भी दवा बाजार डीपी के सामने से चोरी हुई है। तीसरा प्रकरण अनिल पिता नायरा बारिया जिला देवास की शिकायत पर दर्ज हुआ है। अनिल के परिजन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती है , उसने अपनी गाड़ी वहीं पर खड़ी की थी। अस्पताल परिसर से ही बदमाश उसकी गाडी चुरा ले गए। संयोगितागंज थाना पुलिस ने चौथा प्रकरण मोहन सांवले निवासी पारसी मोहल्ला छावनी की शिकायत पर दर्ज किया है। घर के सामने खड़ी उसकी मोटरसाइकिल पल्सर को अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। गौरतलब है कि दवा बाजार, एमवाय अस्पताल और आसपास के इलाके लगातार वाहन चोरों के निशाने पर हैं।
इंदौर
एक ही दिन में चार गाड़ी चोरी
- 17 Feb 2024