एक दुकान और चार मकानों को बनाया निशाना
इंदौर। समीपस्थ महू के दो थाना क्षेत्रों में चोरों ने एक ही रात में एक दुकान और चार मकानों को निशाना बनाया और वारदात को अंजाम दिया।
सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने ये वारदातें महू व किशनगंज थाना क्षेत्र में की। पत्ती बाजार क्षेत्र स्थित धीरज खंडेलवाल की खंडेलवाल किराना स्टोर पर चोरों ने ताला तोड़कर छह डिब्बे तेल के तथा अन्य किराना सामान व गल्ले में रखी नकदी चुरा ले गए। यह क्षेत्र घना रहवासी क्षेत्र है। खंडेलवाल के अनुसार उनकी दुकान से करीब पंद्रह हजार रुपये का सामान व नकदी चोरी हुए। दूसरी वारदात रेलवे अधिकारी के यहां हुई। यहां गौरव गुर्जर के सूने मकान में पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और अंदर रखी दो अलमारियों के ताले तोड़कर पूरा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। चोर करीब सत्रह हजार रुपये नकदी व मंदिर में रखी कुछ नकदी चुरा ले गए। गौरव दो दिन पूर्व ही अपनी पत्नी को छोडऩे भोपाल गए थे और सुबह वापस आए तो घटना की जानकारी लगी। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन अज्ञात युवक जाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा किशनगंज थाना क्षेत्र में भी चोरों एक ही रात तीन घरों को अपना निशाना बनाया। यहां की सुरक्षित कालोनी मानी जाने वाली डीसेंट कालोनी निवासी विशाल पिता प्रदीप संतानी के घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए तथा उसकी डीवीआर भी ले गए। संतानी के घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर चांदी के सिक्के, चांदी की पायल, व नकदी सात हजार रुपये चुरा ले गए। चोरों यहां से करीब पचास हजार रुपये का सामान ले गए। इसके अलावा इसी कालोनी निवासी रेलेव पुलिस के जवान तोमर के घर को भी निशाना बनाया। यहां से कितने की चोरी हुई, इसकी अभी जानकारी नहीं है। यहां एक अन्य घर में भी चोरी करने का असफल प्रयास हुआ।
इंदौर
एक ही रात पांच जगह चोरों का धावा
- 28 Jul 2021