Highlights

करनाल

एग्जाम के दौरान 12वीं के के छात्र की चाकू गोदकर हत्या

  • 25 Mar 2022

करनाल. हरियाणा के करनाल स्थित गांव हरिसिंह पुरा में एक प्राइवेट स्कूल के क्लास रूम में एक छात्र ने दूसरे छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पूरी घटना स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. इसी को लेकर आज फिर कहासुनी हो गई. 
जानकारी के अनुसार, हरसिंहपुरा गांव के संस्कार भारती प्राइवेट स्कूल में आज गुरुवार को 12वीं क्लास का प्रैक्टिकल था. करीब 9 बजे यह परीक्षा शुरू होनी थी. परीक्षा के दौरान ही बारहवीं कक्षा के छात्र का एक अन्य छात्र से विवाद हो गया. दोनों छात्रों में विवाद इतना बढ़ा कि एक छात्र ने वीरेन नाम के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. क्लासरूम में हुई इस घटना के समय और भी बच्चे मौजूद थे. वारदात को अंजाम देकर आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया . 
साभार आज तक