Highlights

मनोरंजन

एचडी में लीक हुई 'सेल्फी'

  • 25 Feb 2023

मार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी का ओर जहां पहले कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है तो दूसरी ओर फिल्म लीक हो गई है। इससे फिल्म की कमाई पर और भी बुरा असर पड़ सकता है। वहीं जो बात ज्यादा परेशान करने वाली है, वो ये कि फिल्म एचडी में लीक हुई है। अक्षय- इमरान के साथ ही फिल्म में सरत भरूचा और डायना पैंटी भी हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक सेल्फी, एचडी में लीक हो गई है। बता दें कि ऐसा होने से फिल्म के कलेक्शन पर बुरा असर पड़ सकता है। फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है जो इससे पहले जुग जुग जियो और गुड न्यूज  बना चुके हैं। फिल्म को क्रिटिक्स से ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है। वहीं दर्शकों को भी फिल्म पसंद आई है। याद दिला दें कि इससे पहले कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा भी लीक हो गई थी।
सेल्फी की ओपनिंग भी कुछ अच्छी नहीं रही है। sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट् के मुताबिक अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी ने पहले दिन करीब 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो काफी कम है। हालांकि ऑफिशिल आंकड़ों में थोड़ा बहुत अंतर आ सकता है। बता दें कि सेल्फी, मलयालम में आई फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का रीमेक है। फिल्म में इमरान और अक्षय के साथ ही  डायना पैंटी और नुसरत भरूचा भी अहम किरदारों में हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान