इंदौर। बैंक ऑफ बड़ौदा के अलग-अलग एटीएम से लाखों रुपए उड़ाने के मामले में शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने देवास के जिस आरोपी को गिरफ्त में लिया है। उससे कड़ी पूछताछ में उसके साथियों का सुराग मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इनके पकड़ाने के बाद बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता हे।
बैंक आफ बड़ोदा के प्रतिनिधि गौरव काशीराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि इंदौर में एक ऐसा गैंग है जो बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर रहा है। ये शहर के कई इलाकों के एटीएम से लाखों रुपये उड़ा चुके हैं। मंगलवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व बैंक डाटा के आधार पर एक आरोपी पंकज रावत निवासी सिखखेड़ी देवास को पकड़ा। उसने पूछताछ में अंकित और रवि का नाम बताया है। रवि व अंकित ने पंकज के एटीएम कार्ड का उपयोग किया था। वे पहले खुद रुपये निकालने के बहाने एटीएम में जाकर मशीन से छेड़छाड़ कर देते थे। दूसरा ग्राहक रुपये निकालने आता तो पैसा नहीं मिलता। इसके बाद वह लौट जाता दूर से आरोपी उस ग्राहक पर नजर रखते थे। उसके जाने के बाद मशीन में अटका पैसा निकाल लेते थे। ये शातिर एटीएम में ऐसी गड़बड़ी कर देते थे कि पैसे निकालने पहुंचने वाले को ऐसा लगता था कि मशीन में पैसा नहीं है। वह लौट जाता था और उसके बाद ये एटीएम मशीन से वे पैसे निकाल लेते थे।
इंदौर
एटीएम से लाखों रुपए उड़ाने का मामला ... पकड़ाए आरोपी से साथियों के सुराग की उम्मीद
- 11 Mar 2022