इंदौर। दो दर्जन से अधिक छात्रों के साथ कालेज में एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ पुुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी ने छात्रों से हजारों रूपए ले लिए और अब धमका रहा है।
भंवरकुंआ पुलिस ने बताया कि ठगाए छात्रों के नाम मंजु चौहान,सनबाई पिता सरदार,शारदा चौहान,रीता पिता भूरसिंह, मंजु मंडलोई, जितेंद्र सिंह चौहान,रानू मुजाल्दे, कांता कन्नौज, जगदीश मुजाल्दे,सीमा मंडलोई,शर्मिला बघेल,यामिनी चौगड़,मुकेश मौर्य, रीनू गेहलोद,पूरा पिता मणिराम, अर्जुन पिता मंगलसिंह भिडे,राजू डाबर,वीरेंद्र डोडवे और गुरूलाल देवरे हैं। ये सभी कुक्षी और आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि अंतिम वघेल निवासी ग्राम मगरादेह (देवास) ने सभी छात्रों से संपर्क कर उन्हें झांसे में लिया और भरोसा दिया था कि वह सभी का एडमिशन अरिहंत कालेज में बीएड के कोर्स के लिए करा देगा। रूपए लेने के बाद अंतिम छात्रों का एडमिशन नहीं करा पाया तो छात्रों ने उससे रूपए वापस मांगे। इस पर वह धमकाने लगा पुलिस ने फिलहाल अंतिम के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर
एडमिशन के नाम पर छात्रों से धोखाधड़ी
- 04 Oct 2023