Highlights

इंदौर

एडवाइजरी कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला ... पूजा थापा का पता नहीं चला, पवन से हो रही कड़ी पूछताछ

  • 27 Apr 2022

इंदौर। फर्जी एडवाइजरी कंपनी बनाकर पांच करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य सरगना पूजा थापा का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है। उधर, एक और सरगना पवन तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
उधर, पूजा का पता लगाने के लिए पुलिस अब हाईटेक तरीके से उसकी तलाश कर रही है। उसके मोबाइल की काल डिटेल के साथ ही अन्य तरीकों से उसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस को उसकी गोवा में होने की जानकारी मिली लेकिन पुलिस वहां पहुंची तब तक वह वहां से गायब हो गई थी। वहीं  पवन से पूछताछ में ये खुलासा हुआ है गैंग के सदस्यों ने सैन्य अफसरों के साथ भी धोखाधड़ी की वारदातें की हैं। पवन तिवारी के घर से पुलिस ने 11 लाख रुपये नगदी,एक लेपटाप ,ज्वैलरी, टायटन,स्केगान कंपनी की मंहगी घडिय़ां तथा 12 मोबाइल जब्त किए गए। जिनका उपयोग आरोपी द्वारा अपनी टीम के सदस्यो को कॉल करने के लिए किया जाता था ।
पांच करोड़ से ज्यादा का हो सकता है मामला
पुलिस ने पवन तिवारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उससे कई अन्य पीडि़तों के नाम सामने आए हैं। पुलिस को शक है कि धोखाधडी का मामला पांच करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। इस मामले में ये भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों का कहीं और अन्य खाते तो नहीं है। इस संबंध में अन्य आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है लेकिन फिलहाल कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है।
पूजा के पकड़ाने पर खुलेंगे राज
पूजा थापा के बारे में भी ये आशंका जताई जा रही है कि वह नेपाल या अन्य किसी स्थान पर जा सकती है। माना जा रहा है कि उसके पकड़े जाने पर इस मामले का खुलासा हो सकता है कि गैंग के जितने बैंक खाते हैं उसके अलावा भी कोई खाता है या नहीं।  आरोपी उक्त मोबाईल एवं सिम को उपयोग एक या दो बार करने के उपरान्त उन्हे फेक देते थे। उल्लेखनीय है कि गिर तार आरोपियों से अभी तक 1 करोड़ की संपत्ति और 24 लाख रुपए जब्त हो चुके हैं।