Highlights

इंदौर

एडवाईजरी कंपनी कर्मचारी की हादसे में मौत

  • 01 Oct 2024

बाइक से घर जाते समय ट्रक ड्रायवर टक्कर मारकर भागा,जांच में जुटी पुलिस
इंदौर। तेजाजी नगर में एडवाईजरी कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी की हादसे में मौत हो गई। वह अपने घर जा रहा था। तभी उसे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक ड्रायवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
तेजाजी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना नायता मुंडला की है। यहां पर अनुराग(24)पिता दिलीप जादौन निवासी असरावर्द खुर्द को एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर घायल अनुराग को एमवाय भेजा गया। यहां पर उसकी मौत हो गई। करीब एक घंटे तक अनुराग अपने घर नही पहुंचा तो उसकी मां ने अनुराग के मामा राजेन्द्र सिंह सिसौदिया को कॉल किया। उन्होंने अनुराग के नबंर पर कॉल किया तो पता चला कि उसका एक्सीडेंट हुआ है। इसके बाद परिवार अस्पताल पहुंचा।
माता पिता का इकलौता बेटा
अनुराग अपने माता पिता का इकलौता बेटा है। उसके पिता किसानी करते है। ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद अनुराग विजयनगर में एडवाईजरी कंपनी में काम कर रहा था। वह अपनी बाइक से ही आफिस आना जाना करता था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
फर्नीचर कॉरीगर को डंपर ने मारी टक्कर,मौत
खुडैल रोड़ पर रात में एक फर्नीचर का काम करने वाले कारीगर को डंपर ने चपेट में ले लिया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि सिध्दू(49) पुत्र लीलाधर शर्मा निवासी पैडमी को रात में घर जाते समय अधंगति से आ रहे डंपर ने चपेट में ले लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिद्धू की बाइक काफी दूर मिली है। वह अपना काम निपटाकर घर जा रहा था। पुलिस के मुताबिक मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है।
दोस्त को छोडऩे जा रहे थे,ट्रक ने मारी टक्कर, स्टूडेंट सहित दो गंभीर
नवलखा के पास बाइक सवार तीन स्टूडेंट हादसे का शिकार हो गए। जिसमें सेज यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सहित दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वही एक आईपीएस कॉलेज में पढऩे वाला छात्र खतरे से बाहर है। वह अपने दोस्त को छोडऩे एलआईजी जा रहे थे। उनहें नवलखा के यहां पर एक ट्रक ने चपेट में ले लिया। भवंरकुआ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सडक़ हादसे में प्रिंयाशु,उसका दोस्त आयुष और ओम सडक़ हादसे का शिकार हो गए। दोस्त ने बताया कि प्रिंयाशु और ओम बाइक से आयुष को छोडऩे एलआईजी इलाके में जा रहे थे। रात को करीब 1 बजे के लगभग नवलखा में उनकी बाइक को ट्रक ने चपेट में ले लिया। इस हादसे में प्रिंयाशु और आयुष गंभीर घायल हो गए। जबकि ओम को हाथ और पैर में चोट आई है। दोनो गंभीर घायलो को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है। दोस्तो ने बताया कि प्रिंयाशु सेज यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा कर रहा है। वह मूल रूप से बडगांव का रहने वाला है। वही आयुष आईपीएस में कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। वह धनगांव का रहने वाला है। वही ओम सनावद में रहकर इंदौर से निजी कोचिंग कर रहा है। ओम एलआईजी इलाके में रहता है। दोनो दोस्त उसे ही लेकर रात में बाइक से निकले थे।