Highlights

इंदौर

एनआरआई महिला ऑटो रिक्शा में भूली पर्स

  • 08 Jul 2024

ड्राइवर और पुलिस ने महिला को लौटाया
इंदौर। अमेरिका से इंदौर में अपने रिश्तेदारों के यहां आई महिला अपना पर्स ऑटो रिक्शा में ही भूल गई। ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने इसे पुलिस को सौंपा। पुलिस ने महिला की पहचान निकालकर उसे बुलाकर पर्स सौंप दिया। पर्स में आईफोन, वीजा और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट रखे थे।
एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्रसिंह के मुताबिक स्वाति पाठक अपने रिश्तेदारों के यहां शादी में शामिल होने अमेरिका से आई है। वह सी 21 मॉल के यहां उतरी लेकिन उनका पर्स ऑटो में ही छूट गया। ऑटो रिक्शा ड्राइवर रमेश साहू ने पर्स को थाने पहुंचाया। पुलिसकर्मियों ने महिला की पहचान निकालकर उन्हें पर्स लौटाया। महिला ने कहा पर्स में रखे सभी रुपए और दस्तावेज सुरक्षित हैं। उन्होंने ऑटो ड्राइवर और इंदौर पुलिस का आभार माना।