उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में आय का आंकड़ा एक अरब पार हो गया है। महाकालेश्वर मंदिर दुनिया में आकर्षण का केंद्र बन गया है। अब इसके खजाने की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां भी अलर्ट हो गयी हैं। सोमवार को एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) कमांडों ने मंदिर में डेरा डाला है। कमांडो टीम मंदिर की सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल भी करेगी।
एनएसजी कमांडों की टीम सोमवार को मंदिर पहुंची और सुरक्षा के हर पहलुओं पर जानकारी ली हैं। टीम यह काम गोपनीय रूप से कर रही है। इस कारण किसी को यह पता नहीं है कि कमांडो मंदिर में कब तक रहेंगे। टीम द्वारा मंदिर परिसर सहित नंदी हॉल में भी सर्चिंग की जा रही है ताकि सुरक्षा में किसी तरह की खामी न रहे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उज्जेन दौरा भी प्रस्तावित है। अन्नक्षेत्र के शुभारंभ समारोह के दौरान वे मंदिर में दर्शन करने आ सकते हैं। इस कारण भी एनएसजी के मंदिर में डेरा डालने को लेकर यह अटकलें भी लगाई जा रही हैं
उज्जैन
एनएसजी कमांडो आए शहर, महाकाल में डेरा डाला, सुरक्षा को लेकर करेंगे मॉकड्रिल
- 26 Sep 2023