Highlights

इंदौर

एनएसजी कमांडो का दल इंदौर में, पुलिस अधिकारियों के साथ करेंगे चर्चा, 5 दिन तक इंदौर में रहेगी टीम

  • 19 Aug 2021

इंदौर। बुधवार को एनएसजी कमांडो का एक दल इंदौर पहुंचा। बताया जा रहा है कि वे पुलिस के आला अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। कमांडो का दल पांच दिन तक इंदौर में ही रहेगा। बताया जा रहा है कि एनएसजी कमांडो का दल इंदौर में अलग-अलग स्थानों पर मॉक ड्रिल करेगा। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इंदौर एयरपोर्ट पर भी सीआईएसफ और पुलिस के साथ मिलकर मॉक ड्रिल कर सकते हैं। हालांकि यह मॉक ड्रिल आगामी दिनों में होगी।
आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि एनएसजी कमांडो का दल इंदौर आया है। वे आगामी कुछ दिनों तक इंदौर में ही रहेंगे। इसके साथ ही यहां मॉक ड्रिल भी करेंगे।बताया जाता है कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित प्रमुख मंत्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही आतंकी गतिविधियों जैसे महत्वपूर्ण मामलों से निपटने का काम एनएसजी कमांडो द्वारा किया जाता हैं।
5 दिन रहेंगे इंदौर में
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनएसजी कमांडोज की टीम 5 दिनों तक इंदौर में रहेगी और मॉक ड्रिल करेगी।इस दौरान वे पुलिस के साथ ही सीआईएसएफ को प्रशिक्षण भी देंगे।