Highlights

इंदौर

एनएसयूआई ने की ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग, कोरोना खतरे को ध्यान में रखते हुए दिया ज्ञापन

  • 08 Dec 2021

इंदौर। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इंदौर में एनएसयूआई के छात्र नेता एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं उन्होंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आगामी दिसंबर माग में आयोजित की जा रही एग्जाम को ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन करवाने की मांग की है। इस मांग को लेकर छात्र नेताओं ने ए.डी ऑफिस पहुंचकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है।
इंदौर में लगातार कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसे देखते हुए छात्र नेताओं ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की आगामी दिनों में होने वाली एग्जाम को ऑनलाइन संचालित करने की मांग की है। इस मांग लेकर छात्र नेता मंगलवार को ए.डी ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि मप्र में आरजीपीवी की परीक्षा ऑनलाइन कर दी गई है वहीं जीएसआईटीएस कॉलेज की परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में संचालित की जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के कल के फैसले के बाद ठरवक ऑनलाइन एग्जाम का समर्थन कर रही है और मांग करती है कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में की जाए।
स्टूडेंट्स और टीचर्स को भी कोविड का खतरा
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव यश यादव के मुताबिक ज्ञापन के माध्यम से शासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई है। क्योंकि कोरोना और इसके नए वैरिएंट का खतरा बढ़ गया है। जो स्टूडेंट्स, टीचर्स, अन्य सदस्यों सहित उनके परिवार के लिए खतरे की आहट है। ऐसे में ऑफलाइन एग्जाम आयोजित करना सभी के लिए खतरा बन सकता है। इसलिए ज्ञापन देकर मांग की है कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की एग्जाम भी ऑनलाइन मोड में संचालित की जाए। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रबंधन को ज्ञापन दिया जा चुका है।