Highlights

मनोरंजन

एनबीए के ब्रांड एंबेसडर बने रणवीर सिंह

  • 01 Oct 2021

रणवीर सिंह को भारत का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। रणवीर 2021-22 के दौरान आयोजित लीग की 75वीं वर्षगांठ के दौरान भारत में मौजूद एनबीए प्रशंसकों के साथ पूरे समय जुड़े रहेंगे। दिलचस्प बात यह है कि एक ओर जहां रणवीर भारत में बास्केटबॉल को बढ़ावा देने जा रहे हैं, वहीं बताया जा रहा है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा एनबीए अफ्रीका के पीछे खड़े हो गए हैं! ऐसा लगता है कि यह लीग अपने अभियानों के लिए वैश्विक दिग्गजों को अपनी ओर खींच रही है! उस दौरान रणवीर लीग की अनेक गतिविधियों में भाग लेंगे, जिन्हें एनबीए और उनके पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रदर्शित किया जाएगा। रणवीर क्लीवलैंड में होने वाले 'एनबीए ऑल-स्टार 2022' में हाजिर रहेंगे, जहां से वह पर्दे के पीछे का सोशल मीडिया कंटेंट पोस्ट करेंगे; साथ ही एनबीए के वर्तमान खिलाड़ियों और पुराने दिग्गजों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले रणवीर ने टोरंटो में आयोजित 'एनबीए ऑल-स्टार 2016' में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, जहां वह एनबीए ऑल-स्टार गेम के दौरान कोर्टसाइड में बैठे हुए थे।