Highlights

भोपाल

एनसीबी की कार्रवाई के बाद एक्शन में पुलिस, फैक्ट्रियों की सर्चिंग के लिए 6 टीमें बनी, डेटा भी तैयार किया जा रहा

  • 10 Oct 2024

भोपाल। भोपाल के बगरौदा स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को दिल्ली एनसीबी और गुजरात एटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 18.14 करोड़ कीमत की 907 किलो ड्रग (एमडी) मिली थी। इसके बाद भोपाल पुलिस लगातार एक्शन में है।
एसीपी रजनीश कश्यप कौल ने बताया कि फैक्ट्रियों की सर्चिंग के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं। जिसमें 60 पुलिसकर्मी शामिल हैं। सभी बारी-बारी फैक्ट्रियों कारखानों को सर्च करने का काम कर रहे हैं। तीन दिनों में 15 फैक्ट्रियों को सर्च किया जा चुका है। इन फैक्ट्रियों में मौजूद स्टॉक, मालिक, कर्मचारियों सुरक्षा गार्ड सहित सभी का डाटा पुलिस तैयार कर रही है। मंगलवार को एमडी ड्रग बनाने का रॉ मटेरियल जब्त किया गया था, जिसकी कीमत 30 लाख थी। इस माल से तैयार होती थी 300 करोड़ होती। यह कार्रवाई भोपाल के रापडिय़ा चौराहे पर स्थित एक दुकान में की गई थी।
अमित की निशानदेही पर गोडाउन पर कार्रवाई
एनसीबी की रेड के दौरान गिरफ्तार आरोपी अमित चतुर्वेदी की निशानदेही पर यह कार्रवाई की गई थी। दुकान विष्णु पाटीदार नाम के व्यक्ति की थी। उसने बिना वैरिफिकेशन के दुकान अमित को दी थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया था।
बगरोदा की पूरी जानकारी की जाएगी एकत्रित
डीसीपी जोन 2 संजय अग्रवाल ने बताया- बगरोदा के इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने पुलिस को सहयोग का आश्वासन दिया है। वहां कौन-क्या काम कर रहे हैं, कौन से शेड बंद हैं, उसमें क्या हो रहा है। यह सब बताने की उन्होंने खुद से पहल की है। मैं सबसे अपील करना चाहूंगा कि अपने किराएदार सोच-समझ कर रखे। अगर उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। साथ ही आप खुद भी नजर रखे आपकी प्रॉपर्टी पर क्या हो रहा है।
अकेले मंदसौर में 7 साल में 36 तस्करों की 90 करोड़ की संपत्ति फ्रीज
मंदसौर। ड्रग्स और तस्करी जैसे मामलों में ही मुंबई कोर्ट ने बीते 7 सालों में मंदसौर के 36 लोगों की 89 करोड़ 81 लाख 14 हजार 165 रुपए की संपत्ति फ्रीज की है। तस्करों ने ये संपत्ति एमडी, अफीम, हेरोइन समेत अन्य मादक पदार्थ और अन्य अवैध तरीके से बनाई थी। साल 2018 से अब तक ये कार्रवाई की गई। इनमें अचल संपत्ति 87.79 करोड़ रुपए की रही जबकि चल संपत्ति का मूल्यांकन 2.22 करोड़ रुपए का रहा है। अब भोपाल एमडी ड्रग्स फैक्ट्री केस में उदपुरा के प्रेमसुख पाटीदार और माल्या खेरखेड़ा के हरीश आंजना की क्राइम कुंडली पुलिस तैयार कर रही है। अर्जित तमाम संपत्तियां तो जांच एजेंसियों के रडार पर हैं ही, इनकी मोबाइल कॉल डिटेल रिपोर्ट, टॉवर लोकेशन व साइबर सेल के जरिए भी आरोपियों-सहयोगियों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है।
प्रेमसुख की तलाश जारी
सभी विषयों पर लगातार अपडेट लिया जा रहा है। फरार प्रेमसुख की तलाश जारी है। ड्रग्स केस में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है। सफेमा कोर्ट मुंबई तक इसी साल में 16 प्रकरण मंदसौर से पहुंचे हैं, अगले निर्देश मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
-अभिषेक आनंद, एसपी, मंदसौर