इंदौर। वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमो का सख्ती से पालन करना चाहिए, सालो पहले जब वाहन कम थे तब दुर्घटनाएं कम होती थी, मगर आज हर व्यक्ति के पास वाहन है, मगर नियमों की जानकारी कम है, या जानबूझकर नियमो का पालन न करने से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसलिए सभी को यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए ।
यह बात एसपी मुख्यालय अरविंद तिवारी ने पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह आयोजित कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर एएसपी ट्रैफिक अनिल कुमार पाटीदार, डीएसपी संतोष कुमार उपाध्याय, टीआई दिलीप सिंह परिहार की उपस्थिति में 9 एमपी एनसीसी बटालियन के कैडेट्स को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ा गया। यातायात पुलिस विभाग के मार्गदर्शन में आईसर ग्रुप फाउंडेशन व रिजर्व इंदौर ग्रुप द्वारा एजुकेशन विंग के साथ मिलकर एनसीसी के छात्रों को ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान कर रीगल चौराहा पर वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया।
एएसपी यातायात अनिल पाटीदार ने कहा कि कैडेट्स अनुशासन की मिसाल है व देश के भविष्य हैं, लेकिन नियमो की अनदेखी से कम आयु में ही असमय व अप्रिय सड़क दुर्घटना में अपनी जिंदगी खो देते है। कार्यक्रम में एनसीसी के मेजर संजय भावसार कहा कि कैडेट्स खुद भी नियमो का पालन करेंगे व अन्य लोगो को प्रेरित करेंगे । सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में कैडेट्स लगातार सहयोग करते रहेंगे । कार्यक्रम में कैडेट को सेफ्टी चैंप्स एप्लीकेशन में चैप्टर्स व साँप सीढ़ी, पजल गेम के माध्यम से नियमो से अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन आरती मौर्य ने तथा आरआई ग्रुप के राकेश शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इंदौर
एनसीसी कैडेट्स को दी सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम की जानकारी
- 07 Dec 2021