Highlights

इंदौर

एनसीसी कैडेट्स ने संविधान के नियमों का पालन करने की शपथ ली

  • 27 Nov 2021

शिविर में 330 कैडेट्स, छह एनसीसी अधिकारी एवम 20 पीआइ स्टाफ
इंदौर। एनसीसी ग्रुप इंदौर की 9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को सभी कैडेट्स ने संविधान के नियमों का पालन करने की शपथ ली। कैम्प एडजुटेंट मेजर डा. संजय सोहनी ने बताया कि बटालियन में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में संविधान दिवस का कार्यक्रम वृहद पैमाने पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिविर में आए सभी कैडेट्स को मेजर डा. संजय भावसार ने संविधान का पालन करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मेजर सोहनी ने भारतीय संविधान का महत्व बताते हुए कैडेट्स को अवगत कराया कि 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकार किया था। हमारे संविधान निमार्ताओं ने यह सुनिश्चित किया क जाति व धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता। छुआछूत को अपराध घोषित किया गया। साथ ही यह आदर्श नीति को सामने रखा गया कि समाज में सभी वर्ग बराबर के सम्मान के अधिकारी हैं। स्वाधीनता प्राप्ति का लक्ष्य हासिल होने के बाद संविधान की प्रस्तावना में समाहित मूल आदर्श समाजवाद पंथनिरपेक्षता सामाजिक, आर्थिक ,राजनीतिक ,न्याय ,प्रतिष्ठा, अवसर की समानता व बंधुता इत्यादि समाज के आधार बने। इस शिविर में 330 कैडेट्स, छह एनसीसी अधिकारी एवम 20 पीआइ स्टाफ ने संविधान दिवस की शपथ ली।
स्वच्छता अभियान चलाया
इसके पूर्व शिविर में आए कैडेट्स ने गीता भवन चौराहा स्थित डा. बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाकर आसपास का क्षेत्र साफ किया एवं बाबासाहेब की प्रतिमा को सम्मान के साथ सैल्यूट किया। 9-एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर के शिविर में सभी कैडेट्स को प्रतिदिन पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में शार्ट फायरिंग रेंज पर .22 डीलक्स राइफल से फायरिंग करवाई जा रही है।